बीकानेर: स्पीड पोस्ट का हवाला देकर खाद-बीज व्यापारी को लिया झांसे में, खाते से निकाले इतने रुपए

बीकानेर: स्पीड पोस्ट का हवाला देकर खाद-बीज व्यापारी को लिया झांसे में, खाते से निकाले इतने रुपए

बीकानेर. साइबर ठग अब बेहद शातिराना तरीके से आमजन व व्यापारियों के खातों को साफ कर रहे हैं। वूलन मिल व्यापारी के बाद अब साइबर ठग ने खाद-बीज व्यापारी को निशाना बनाया। खाद बीज व्यापारी को स्पीड पोस्ट का हवाला देकर लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रुपए कट गए। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी।

कृषि उपज मंडी में श्री बालाजी कृषि उद्योग दुकान नंबर 236 के मालिक राकेश सैनी के साथ यह ठगी हुई है। सैनी खाद-बीज का व्यापार करते हैं। साइबर ठग ने उनके खाते से 4800 रुपए निकाल लिए। पीड़ित के पास खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया, तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक से संपर्क किया और साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित राकेश के मुताबिक उसने एलआईसी करवाई थी। शनिवार को एलआईसी का कवरनोट आने का मोबाइल पर मैसेज मिला। सोमवार को उसके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को डाक विभाग के स्पीड पोस्ट सेक्शन से बताते हुए एलआईसी के स्पीड पोस्ट का नंबर बताया, जो उसके पास आए मैसेज वाला नंबर था। इस पर उसे विश्वास हो गया कि यह किसी फ्रॉड का नहीं, बल्कि वास्तव में डाक विभाग के स्पीड पोस्ट से ही है।

मंगलवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे उनके पास फिर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने डाक विभाग के स्पीड पोस्ट सेक्शन से बताते हुए कहा कि आपने जो स्पीड पोस्ट की है, उसमें एड्रेस अधूरा है। उसे पूरा करना है। लिंक भेजा जा रहा है, जिसमें पूरा एड्रेस भरकर लिंक बंद कर देना है। उसने लिंक को ओपन किया। इसके कुछ ही देर में उसके खाते से दो बार में 4761 रुपए निकल गए। एक बार में 4600 एवं दूसरी बार में 161 रुपए निकलने का मैसेज मिला।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |