क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपये निकाले






बीकानेर। ठग हर तरह की ठगी करने में माहिर होते है पुलिस इनसे काफी दूुर है ठगों को किसी तरह से ठगी रोकने में पुलिस व साइबर सेल रोकने में नाकाम साबित होती जा रही है। एक तरफ जहां ई बेकिंग जैसी सुविधा का लाभ का सरकार कह रही है वहीं दूसरी तरफ आम लोगों के खातों से रुपये निकल जाते है। उनकी कमाई पुूंजी एक ही दिन में साफ हो जाती है। ऐसा ही एक मामला बीछवाल पुलिस में आया है जहां पर एक युवक के खाते से एक युवक ने केड्रिट कार्ड से लाखों रुपये से निकाल लिये है। बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया लाल पुत्र गंगाराम निवासी करणीनगर लालगढ़ बी 234 ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड करीब 564672 रुपये निकाल लिये है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।


