
तापमान बढ़ने के साथ ही फिर से सताने लगी गर्मी






बीकानेर. शहर में गर्मी फिर से सताने लगी है। ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। बीती रात भी करीब सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीकानेर में 28.4 डिग्री तापमान रहा। रविवार को सुबह से सूरज की तेज तपिश रही। सुबह 9 बजते ही गर्मी के तेवर तेज हो जाते है। ऐसे में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। दिन का तापमान 43.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 26 जून को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और अधिकांश शहरों में धूप रहेगी।


