
जान से मारने की नीयत से कैंपर गाड़ी दौड़ाई पीछे, पिस्तौल दिखाकर मांगी फिरौती






बीकानेर। जान से मारने की नीयत से कैंपर गाड़ी पीछे दौड़ाने व पिस्तौल दिखाकर फिरौती मांगने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा 220 ट्रांसमिशन लाइन मेक पॉवर इंफ्रा प्रा.लि. जयमलसर के सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश ने जयमलसर निवासी विक्रम सिंह पुत्र ओमसिंह, मदन सिंह पुत्र ओमसिंह के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 14 जुलाई को जयमलसर में आरोपियों ने मारने की नीयत से कैंपर गाड़ी पीछे दौड़ाई तथा पिस्तौल दिखाकर फिरौती मांगी व मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


