श्रीराम हॉस्पीटल के डॉ. बंसल के सहयोग से पीबीएम के डॉक्टर्स को मिली बड़ी कामयाबी

श्रीराम हॉस्पीटल के डॉ. बंसल के सहयोग से पीबीएम के डॉक्टर्स को मिली बड़ी कामयाबी

– पीबीएम में हुई मोटापे और थाईरोईड से पीडि़त महिला की दूरबीन से बैरीआट्रिक सर्जरी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीराम हॉस्पीटल के डॉ. बंसल के सहयोग से पीबीएम के डॉक्टर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। पीबीएम शल्य चिकित्सा विभाग की यूनिट चार के डॉ. मनोहर एल. दवाँ एवं उनकी टीम डॉ सुन्दर, डॉ. तरुण एवं डॉ. नवीन ने श्रीराम हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ. दिवाकर बंसल, डॉ. बलवान एवं टीम के सहयोग से 38 बीएमएल (5 फीट एवं 90 किलो वजन) की एक मोटापे और थाईरोईड से पीडि़त महिला का सफलतापूर्वक दूरबीन द्वारा बैरीआट्रिक सर्जरी सम्पन्न की। डॉ. मनोहर एल. दवां ने बताया कि इस प्रकार के ऑपरेशन में भोजन की पोटली आमाशय को काट कर केले जैसा बना देते हैं जिससे कुछ माह पश्चात वजन पचास प्रतिशत तक कम हो जाता है, इसकी लागत करीब सवा लाख तक आती है जोकि प्राइवेट हॉस्पिटल से काफ़ी कम है। प्रिंसीपल कंट्रोलर डॉ मुकेश आर्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में इस ऑपरेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। डॉ. दवां ने बताया कि इस ऑपरेशन को सफल बनाने मे एनेस्थिसिया विभाग के हेड डॉ. सोनाली धवन एवं उनकी टीम डॉ नेहा, डॉ गरिमा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इनके अलावा ऑपरेशन थिएटर स्टाफ सरोज सिंहमार, आनंद, किशन कांत, अनूप एवं रमेश ने ऑपरेशन की तयारी से लेकर भारी भरकम मरीज को शिफ्ट कराने तक जरूरी कार्य संपन्न करवाए। डॉ. दवां ने बताया कि राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में बैरीआट्रिक सर्जरी केवल एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के अलावा सिर्फ पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में ही की जाती है। डॉ. दवां ने बताया कि इससे पूर्व 2016 से 2018 के बीच 5 ऑपरेशन किए गए थे सभी मरीज एकदम स्वस्थ हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |