Gold Silver

तहसीलदार व बैक कर्मचारी की मिलीभगत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंक से उठा लाखों रुपये का ऋण

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाने में एक महिला ने 7 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। जेएनवीसी पुलिस थाने सेे मिली जानकारी के अनुसार पंवारसर कुंआ रोशनीघर के पास रहने वाली मधुबाला उर्फ बाला देवी उम्र 66 ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने गलत तरीके से हमारी भूमि के कूटरचित कागज तैयार कर बैंक से लाखों रुपये का ऋण उठा लिया है। इनके साथ तहसीलदा व बैक के कर्मचारियों ने हमारे साथ धोखधडी की है। महिला ने पुष्पा देवी पत्नी हेमन्त सिंह निवासी गांधी नगर, पदम सिंह निवासी गांधी नगर, रुघवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह,व तत्कालीन पटवारी हल्का नग्गासर, तत्कालिीन तहसीलदार बीकानेर, तत्कालीन बैक कर्मचारी भारतीय स्टेट बैक शाखा उदासर बीकानेर व अन्य पर मामला दर्ज करवाया और आरोप लगाया कि इन लोगों के हमारी भूमि के फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बैक से ऋण उठारकर स्वयं को सदोष हानि पहुंचाने की नियत से आपराधिक षडय़त्र रचकर हमारे साथ धोखाधड़ी दस्तावेजों को असली रुप से तैयार कर करीब 87बीघा 16 बिस्सा भूमि के तथ्यों को छिपाकर फर्जी तरीके से षडय़ंत्र रचकर कर्मवारियों व सरकारी कर्मचारियों से मिलीभगत कर ऋण उठा लिया। मजे की बात है भूमि पर स्टे है फिर भी ऋण उठा लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जांच उनि सुषमा को दी गई है।

Join Whatsapp 26