
बीकानेर में मौसम बदलने के साथ बढ़े सर्दी-जुकाम के मरीज़, डॉक्टर ने जारी की सलाह






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सर्दी की दस्तक के साथ ही सर्दी जुकाम के रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। दीपावली पर्व पर तीन दिन की छुट्टी के बाद गुरुवार को अस्पताल में रोगियों की काफी भीड़ रही। मरीज रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण केन्द्र पर रोगियों की लंबी लाइन लगी रही। पीबीएम अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर्स चेम्बर में रोगियों की भीड़ काफी रही।
वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि सर्दी की दस्तक के साथ अस्पताल में सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। मौसम बदलने से अस्थमा और एलर्जी के रोगियों को काफी परेशानी होती है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में अधिकतर रोगी सर्दी जुकाम के ही आ रहे हैं। सर्दी शुरू हो गई है इसलिए हमें ठंडे पानी और आइसक्रीम से परहेज करना चाहिए। सुबह जल्दी और रात के समय गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलना चाहिए। घरों में छोटे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर उन्हें सर्दी जुकाम से बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें रात के समय पंखा व कूलर को नहीं चलाना चाहिए।


