
दिन की शुरूआत के साथ ही मोबाइल दुकान में लूट,मची खलबली






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत एक मार्केट में दुकानदार से लूट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जैन मार्केट में एक मोबाइल विक्रेता की कनपटी पर बदंूक रखकर मोबाइल लेकर फरार होने की घटना से मार्केट में खलबली मच गई है। एएसआई चैनदान ने बताया जा रहा है कि जैन मार्केट स्थित न्यू सुपर मोबाइल नाम की दुकान में एक ग्राहक ने मोबाइल दिखाने को कहा । जिसके बाद दुकानदार ने उस युवक को दस हजार रेंज के मोबाइल दिखाएं। पसंद आने पर युवक ने मोबाइल पैक करने को कहा। जिस पर दुकानदार मोबाइल पैक करने लगा। जैसे ही पैक मोबाइल देकर रूपये मांगे तो युवक ने कनपटी पर रिवालवर रखकर मोबाइल ले भागा। इस घटना के बाद मार्केट में खलबली मच गई। दिन दहाड़े इस घटना के बाद दुकानदार और यहां खड़े लोग सहम गये और इकठ्ठा होकर घटना पर रोष जताया।


