सावन की शुरूआत के साथ ही मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत

सावन की शुरूआत के साथ ही मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत

बीकानेर. सावन का महीना बारिश के लिए जाना जाता है। बुधवार को सावन माह की शुरूआत हुई और शहर में रिमझिम व गांवों में झमाझम बारिश से पूरे जिले में खुशनुमा मौसम हो गया। शहर में बारिश व सुहाने मौसम से गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय होने के बाद राजस्थानियों के चेहरों पर गर्मी से राहत की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं बता दें कि उड़ीसा और आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते प्रदेश में लगातार बारिश का माहौल देखने को मिल रहा है। मौसम में बनी ठंडक लोगों को बेहतर एहसास करवा रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा नोखा में बारिश हुई। बारिश से नोखा के क्षेत्रों में जगह-जगह पानी भर गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |