
बीकानेर: प्लॉट पर रखें तार पट्टी चोरी किए, दी धमकी, चार के खिलाफ मामला दर्ज






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में प्लॉट पर रखें तार पट्टी चोरी कर लेने व गाली गलौच करते हुए धमकाने का आरोप लगाते हुए एक जने ने चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव तोलियासर निवासी गिरधारीलाल ने इसी गांव के निवासी शंकरलाल, सुमेरमल, देबुराम, श्यामलाल पर 11 जून को 8 बजे अपने कब्जेशुदा भूखंड पर नाजायज रूप से प्रवेश कर तार पट्टियां चोरी करने का आरोप लगाया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को सौंप दी है।


