
राजस्थान में फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, 26 से 28 दिसंबर हो 4 संभागों में बारिश की संभावना





दो दिन राजस्थान में मौसम फिर यू-टर्न ले सकता है। फिलहाल बर्फीली सर्दी से लोगों को राहत है, लेकिन राज्य में 26 दिसंबर से सक्रिय होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश और बादल छाने से दिन के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। इससे रात के साथ-साथ दिन में भी ठिठुरन बढ़ेगी। इस मौसम का असर 26 से लेकर 28 दिसंबर तक रहेगा। 29 दिसंबर से मौसम के पहले की तरह साफ होने की संभावना है।
जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का प्रभाव 25 दिसंबर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। यहां कल शाम को आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते है। इस मौसम के प्रभाव से रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और अधिकांश शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



