विद्यार्थियों को वितरित की विन्टर वियर यूनिफॉर्म

विद्यार्थियों को वितरित की विन्टर वियर यूनिफॉर्म

बीकानेर। शहरी क्षेत्र में अग्रणी कोचिंग क्लासेज में सुमार रखने वाली ग्रेवेटी ने अपने विद्यार्थियों का ख्याल रखते हुए विन्टर वियर यूनिफॉर्म का वितरण किया है। जिसकी लॉचिंग विगत दिनों कोचिंग परिसर में की गई। निदेशक रोहित आचार्य ने बताया कि इस यूनिफॉर्म का डिजायन कोचिंग के ही एक प्राध्यापक शुभम सुथार द्वारा किया गया है। इस मौके पर वेद सर,अर्जुन सर,प्रीति मेम,स्वेता मेम,अन्नपूर्णा मेम,अपूर्वा बिस्सा द्वारा किया गया। निदेशक आचार्य ने बताया कि ग्रेवेटी ने अपने स्थापना के दूसरे वर्ष में ही जो किया वह कर दिखाया। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म विद्यार्थियों में अनुशासन के भाव पैदा करती है। जिसके चलते ग्रेवेटी ने ऐसा कर अपने विद्यार्थियों के लिये अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |