Gold Silver

बीकानेर में बढऩे लगी सर्दी , इन जिलों में 17 अक्टूबर को बारिश के आसार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद अब लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। सीकर, चूरू, बीकानेर , झुंझुनूं (शेखावाटी बेल्ट) में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया, वहीं दिन के तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक शेखावाटी अंचल में रात का पारा 15 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, भरतपुर, कोटा क्षेत्र में भी रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

चूरू जिले में बीती रात सबसे कम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, धौलपुर जिलों में दिन का तापमान 2-3 डिग्री गिरकर अब 34 से 36 डिग्री तक पहुंच गया है। जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों मौसम साफ है। दिन में तेज धूप रहती है। हालांकि, शाम होते ही तापमान गिरने के बाद गर्मी का असर खत्म हो जाता है।

17 अक्टूबर से पूर्वी राजस्थान में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र (बंगाल की खाड़ी) से नमी वाली हवा पश्चिम की तरफ आ रही है। इन हवाओं के चलते पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर क्षेत्र में 17 अक्टूबर को बारिश होने के आसार हैं। मौसम के इस बदलाव का असर तापमान पर कोई खास देखने को नहीं मिलेगा। शर्मा ने बताया कि अगले 4 दिन तक प्रदेश में तापमान सामान्य ही रहेगा। केवल डेढ़ से 2 डिग्री तक का ही फेरबदल देखने को मिल सकता है।

Join Whatsapp 26