
बीकानेर में सर्दी का सितम,मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में सर्दी का असर अब बढ़ता जा रहा है। उत्तरी हवाओं के कारण पारा लगातार सिकुड़ता जा रहा है। आलम यह है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने 17 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। इस बीच सोमवार रात को माउंट आबू में पारे बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों में ही सर्दी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने पारे को सिकुडऩे को मजबूर कर दिया है। 10 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे है।
17 दिसंबर से हाड़कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी
मौसम विभाग ने 17 दिसंबर से प्रदेश में हाड़कंपाने वाली सर्दी पडऩे की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर चल सकती है। इसके कारण पारे में और गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर संभाग सहित झुंझुनूं, भरतपुर के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
सुबह छाया रहा कोहरा
वहीं, सरहदी जिले में सर्दी अपने पूरे यौवन पर नजर आ रही है। पूरे जिले में अल सुबह से कोहरा छाया रहा। साथ ही, शीत लहर कोढ़ में खाज का काम कर रही है। जिससे लोगो को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले दो दिन तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगो को राहत मिली थी। वहीं, कल से तापमान में भी भारी गिरावट होने से सर्दी के तेवर तेज हो गए. साथ ही 8 से 10 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
ठंड की दस्तक के साथ ही गरम
कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। शहर से लेकर गांव तक गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार है। ऊन, रूई, रजाई, कंबल, स्वेटर, जैकेट, शॉल आदि की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शहर के प्रमुख कपड़ा दुकानों में आकर्षक ऑफर के जरिये लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। शहर के केईएम रोड,स्टेशन रोड,सट्टा बाजार इलाकों में कपड़ों का बाजार सज गया है।
सर्दी का सितम, रोगों का असर
सर्दी की दस्तक के साथ ही इलाके में रोगों का प्रसार तेजी से होने लगा है। सर्दी,खांसी,बुखार औरडायरिया का असर दिखने लगा है। कोरोना काल में सर्दी-खांसी लोगों के लिए दहशत बना हुआ है। उधर, चिकित्सकों ने लोगों से गर्म भोजन करने,बासी भोजन से परहेज करने, ताजा पानी पीने और जहां तक हो सके गर्म पानी का उपयोग करने की सलाह दी है।


