
बीकानेर से जयपुर फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी, सप्ताह में दो दिन मिलेगी सुविधा





बीकानेर से जयपुर फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी, सप्ताह में दो दिन मिलेगी सुविधा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से जयपुर के बीच फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस नए शेड्यूल के अनुसार, अब फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। जानकारी के अनुसार बीकानेर से शुक्रवार दोपहर 14:45 बजे और शनिवार को 1:45 बजे रवाना होगी।
इस फ्लाइट की खास बात यह है कि यात्रियों को जयपुर से आगे की कनेक्टिविटी का भी लाभ मिलेगा, जिससे अन्य बड़े शहरों की यात्रा और भी आसान हो जाएगी। शुरुआती किराया सिर्फ 1260 रखा गया है, जो यात्रियों के लिए बेहद किफायती है। एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती सुविधा को देखते हुए समय को दोपहर में रखा गया है, ताकि बीकानेर और आसपास के लोग आसानी से जयपुर की फ्लाइट पकड़ सकें।




