Gold Silver

सर्दी में राहत के प्रयास : रांका ने जरुरतमंदों को वितरित किए जूते

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा जरुरतमंदों को जूतों का वितरण किया गया। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि हर वर्ष सर्दी के मौसम में भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा जूतों का वितरण किया जाता है। इस बार 501 जोड़ी जूतों का वितरण किया गया है। इनमें महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग प्रकार के जूते हैं जो सर्दी से राहत प्रदान करेंगे। इस दौरान चंद्रसिंह भाटी, युधिष्ठिर भाटी, ओम राजपुरोहित, जितेंद्र राजवी, शंभू गहलोत, तेजाराम राव, शंकरसिंह राजपुरोहित, सुभाष गोयल, शिवलाल तेजी, आदर्श शर्मा, चंचल कुमार, हीरु खां टावरी, नरेश मक्कड़, दुर्गेश गाबा, गौरीशंकर देवड़ा, नवरतन सिसोदिया, आनंद शर्मा, धीरज पंडित, प्रदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल चांडक, राजेंद्र व्यास, झंवरलाल गहलोत, सुरेंद्र सिंह, संजू स्वामी, पंकज जांगिड़ एवं अजीत सिंह चारण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26