Gold Silver

सर्दी के तेवर होने लगे है तेज, बीकानेर में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है!

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में सर्दी के तेवर तेज होने लगे है। रात के साथ-साथ दिन भी ठंडे होने लगे है। कल पश्चिमी राजस्थान के 6 शहरों काे छोड़कर शेष सभी में दिन का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। हनुमानगढ़, सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। बाड़मेर 32.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा। बाड़मेर के अलावा जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, सिरोही और डूंगरपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।बीकानेर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 10.2 रहा । विभाग के मुताबिक़ बीकानेर में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक उत्तरी भारत में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होगा। इससे राजस्थान में एक सप्ताह तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और उत्तरी हवाओं का असर पड़ेगा। इससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट अगले 2-3 दिन में और हो सकती है।

Join Whatsapp 26