Gold Silver

बीकानेर में फिर बढ़ी सर्दी, आगामी तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए अपडेट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में जहां तेज गर्मी थी, वहीं गुरुवार को तेज सर्द हवाओं ने काफी परेशान किया। अधिकतम तापमान में कमी आई है जबकि रात के न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की उम्मीद की जा रही है।

उधर, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। दरअसल, बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के कुछ एरिया में गुरुवार को बारिश भी हुई है। ऐसे में बीकानेर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह से ही बीकानेर में बादल थे और दस बजे तक धूप नहीं नहीं खिल पाई। वहीं हवाओं की गति तेज होने के कारण सर्दी दोपहर चार बजे तक भी रही। पिछले कुछ दिनों से कब्जा जमाए रखी गर्मी अब गायब हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह भी बीकानेर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

Join Whatsapp 26