
प्रदेश में बारिश-ओलों से बढ़ी सर्दी, 3 अप्रैल से फिर बिगड़ेगा मौसम






जयपुर.राजस्थान में अप्रैल में जहां लोगों के घरों में कूलर-एसी चलने शुरू हो जाते है। वहीं, इस बार कई लोग रात में पंखा भी नहीं चला रहे। कारण पिछले 15-20 दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि है।इससे तापमान न केवल कंट्रोल है, बल्कि सामान्य से से नीचे चला गया है। आज भी कोटा, गंगानगर, बीकानेर, उदयपुर समेत कई शहरों में तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज हुआ है। कल देर शाम गंगानगर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं समेत कई शहरो में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है।
जयपुर मौसम केन्द्र और सिंचाई विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो कल राज्य में 19 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। कई जिलों में एक इंच से ज्यादा पानी बरसा। गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, चूरू बेल्ट में जबरदस्त ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ। गंगानगर, अलवर में तो सडक़ और खेतों पर ओलो की सफेद चादर बिछ गई। गंगानगर, जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, अलवर, बीकानेर समेत कई शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा। गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बारिश के बाद छाया कोहरा
बारिश ओलावृष्टि के कारण जयपुर, अलवर, गंगानगर समेत कई शहरों में देर रात और आज अलसुबह कोहरा भी छाया। जयपुर के शिवदासपुरा एरिया में जबरदस्त कोहरा छाया। यहां सुबह विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी ग्रामीण इलाकों में आज सुबह कोहरा देखने को मिला।
इन जिलों में बारिश हुई
मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, बारां, राजसमंद, नागौर, बूंदी, बीकानेर, दौसा, भीलवाड़ा, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, बाड़मेर, धौलपुर और झालावाड़ जिले में बािरश हुई। इसमें नागौर के परबत सर में 27, बूंदी के केशवारायपाटन में 23, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 30, अलवर के बहरोड में 19, चूरू के सिदमुक में 37,दौसा के बेजुपाड़ा में 18, सीकर के नीमकाथाना में 33, सीकर शहर 25, धौलपुर के सरमथुरा में 25, झुंझुनूं के खेतड़ी में 31, जयपुर के कोटपूतली में 24रूरू बरसात रिकॉर्ड हुई।
3 अप्रैल को फिर बिगड़ेगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राजस्थान में 3 अप्रैल से एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा। उत्तर भारत में एक नया वेस्र्टन डिस्र्टबेंस एक्टिव होगा, जिसका प्रभाव राजस्थान के उत्तरी हिस्सों के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर और सीकर में देखने को मिलेगा। यहां 3 अप्रैल को कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका है। हालांकि शेष राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ेगा।
सीकर में 3 अप्रैल को बारिश का अलर्ट
सीकर में आज बारिश का दौर भले ही थम गया हो। लेकिन बादलों की आवाजाही जारी है। सीकर के फतेहपुर में आज लगातार तीसरे दिन भी बादल छाए हुए हैं। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 2 दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। 3 अप्रैल को जिले में फिर बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी।
अजमेर के आसपास गिरे ओले
अजमेर में प.विक्षोभ के चलते शाम 4 बजे तेज बारिश शुरू हुई। करीब 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश के बाद धूप निकली और मौसम खुल गया। शाम को फिर घनघोर घटाएं छाईं और हल्की बारिश होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक रात 8:30 बजे तक 17.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। पुष्कर सहित आसपास के हिस्सों में भी बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। पुष्कर के आसपास कोठी सहित अन्य गांवों में चने के आकार के औले गिरने से फसलें चौपट हो गईं।
