Gold Silver

बंसल ग्रुप के चतुर्थ साप्ताहिक ड्रा के विजेता घोषित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के चोथा सप्ताह का ड्रा में प्रथम पुरुस्कार कूपन स. 25352 मंविता गोयल के निकला है इसमें एक केनस्टार ओ टी जी कंवेक्शन 17 लीटर, एवम द्वितीय पुरुस्कार ( दो)कूपन धारकों को ग्रीन चीफ इंडक्शन कुक टॉप,5 कूपन धारकों को मिल्टन बाथ सेट,21 कूपन धारकों को चोपर, 31 कूपन धारकों को मिल्टन बॉटल सेट, 51 कूपन धारकों को बाउल सेट,के रूप में उपहार निकाले गये है यह ड्रा बंसल लाइफस्टाइल पंचसती सकिड्र्डल शोरूम पर निकला गया, ड्रा श्री बाबुराव जी रिटायर्ड रीजनल मैनेजिंग (रिको),अशोक,सहायक अभियंता आर,एस.आर.डी एवं मास्टर कार्तिकेय के द्वारा निकाला गया बंसल ग्रुप के सुशील बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया व बंसल ग्रुप के सभी प्रतिष्ठान बंसल बाज़ार व बंसल लाइफस्टाइल पंचसती सर्किल, बंसल साड़ीज बंसल ड्रेसज, बंसल एथनिक खजांची मार्किट व बंसल गारमेंट्स रोशनीघर स्थित शोरूम पर रुपए 500 कि खरीद पर 1 कूपन दिया जा रहा है।

Join Whatsapp 26