
जीएसटी कट के बाद… क्या फेस्टिव सीजन में मिलेगा एक और गिफ्ट? कुछ देर इंतजार





जीएसटी कट के बाद… क्या फेस्टिव सीजन में मिलेगा एक और गिफ्ट? कुछ देर इंतजार
अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही 1 अक्टूबर 2025 से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st October) लागू हो रहे हैं, तो वहीं तमाम बैंकों से लोन लेने वाले लोगों के लिए भी आज बड़ा दिन है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की एमपीसी बैठक के नतीजे आने वाले हैं और कुछ देर के बाद गवर्नर संजय मल्होत्रा ऐलान करेंगे और पता चल जाएगा कि आपके Loan की EMI कम हुई या बोझ बढ़ा है. हालांकि, तमाम रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट्स के हवाले से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट कटौती का एक और तोहफा दे सकता है। अगर ऐसा होता है, जो GST Cut के बाद फेस्टिव सीजन में ये दूसरा बड़ा तोहफा होगा।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की हर दो महीने में होने वाली बैठक बीते 29 सितंबर को मुंबई में शुरू हुई थी और गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान आज 1 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे किया जाएगा। हाल ही में जारी SBI की रिसर्च रिपोर्ट में ये अनुमान जाहिर किया गया था कि केंद्रीय बैंक इस बार फेस्टिव सीजन में तोहफा देते हुए ब्याज दरों में 25 आधार अंकों या 0.25% की कटौती कर सकता है। विश्लेषकों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि यह आरबीआई के लिए सर्वोत्तम संभावित विकल्प है। एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट में रेपो रेट कट (Repo Rate Cut) का अनुमान जाहिर करते हुए कहा गया था कि केंद्रीय बैंक महंगाई में नरमी बने रहने के संभावना के चलते इस कटौती का फैसला ले सकता है।

