राजस्थान में रीट परीक्षा होगी या नहीं? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दे दिया ये बड़ा अपडेट

राजस्थान में रीट परीक्षा होगी या नहीं? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दे दिया ये बड़ा अपडेट

राजस्थान में रीट परीक्षा होगी या नहीं? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दे दिया ये बड़ा अपडेट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली रीट परीक्षा को बंद करने का निर्णय अभी नहीं लिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को यह बयान जारी किया। दरअसल, शुक्रवार को रीट परीक्षा बंद होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। शिक्षा मंत्री ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है यह खबरें भ्रामक है।दिलावर ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाने और युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अन्य तरीकों पर भी विचार करने के लिए अधिकारियों को कहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार ने रीट परीक्षा बंद करने का निर्णय ले लिया है।

क्या है रीट परीक्षा ?

राजस्थान राज्य में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए रीट का एग्जाम देना जरूरी होता है। रीट एग्जाम में आए नंबर के हिसाब से ही राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती की जाती है। इसमें रीट लेवल 1,2 और 3 का एग्जाम होता है जिसमें पास होने वाले कैंडिडेट ही थर्ड ग्रेड टीचर बनते हैं। इस एग्जाम को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आयोजित करवाता है। एग्जाम में पास होने वालों की लिस्ट निकलती है और उनके रीट का सर्टिफिकेट दिया जाता है।

रीट एग्जाम के लिए योग्यता

रीट एग्जाम के लिए कैंडिडेट का बीएसटीसी d.el.ed,B.ed जैसी कोई डिग्री होना जरूरी है। प्राइमरी क्लास 1 से 5 तक के स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए रीट लेवल 1 क्लियर करना जरूरी होता है। अपर प्राइमरी के स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए लेवल-2 क्लियर करना जरूरी होता है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |