Gold Silver

रीट परीक्षा के दौरान नेटबंदी होगी? पढ़े पुरी खबर

रीट परीक्षा के दौरान नेटबंदी होगी? पढ़े पुरी खबर
बीकानेर। प्रदेश में गुरुवार व शुक्रवार को रीट का बड़ा पेपर है। इसको लेकर बुधवार दोपहर तक जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे कोई आदेश सामने नहीं आया है जिससे की नेट बंद हो। जब खुलासा ने एडीएम सीटी से पूछा तो उन्होंने बताया कि अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया है कि परीक्षा के दौरान नेट बंद होगा। क्योकि सरकार की प्रत्येक परीक्षा के दौरान नेटबंदी रही है। इसी को लेकर आमजन के फोन मीडिया हाऊसों में आने लगे गये है कि क्या परीक्षा के दौरान नेटबंद होगा या नहीं। रीट परीक्षा दो पारी में होगी पहली पारी 10 बजे से 12:30 बजे तक व दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 तक व 28 फरवरी को एक ही पारी परीक्षा है सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं इसलिए प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है। सभी सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखी हुई है।

Join Whatsapp 26