
राजस्थान के स्कूलों में लगेगा हिजाब पर परमानेंट बैन? आई सबसे बड़ी






जयपुर। कर्नाटक के बाद अब हिजाब विवाद ने राजस्थान में तूल पकड़ा हुआ है। पहली बार चुनकर भाजपा विधायक बने बाल मुकुन्दाचार्य के एक बयान ने प्रदेश का सियासी पारा गरमा कर रख दिया है।
कर्नाटक के बाद अब हिजाब विवाद ने राजस्थान में तूल पकड़ा हुआ है। पहली बार चुनकर भाजपा विधायक बने बाल मुकुन्दाचार्य के एक बयान ने प्रदेश का सियासी पारा गरमा कर रख दिया है। इस बीच भजन लाल शर्मा सरकार के मंत्रियों के आये रुख के बाद अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में ‘हिजाब’ पर पूरी तरह से बैन लगाने की तैयारी है।
शिक्षा मंत्री ने रिपोर्ट की तलब
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ‘हिजाब प्रकरण’ उठने के बाद सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी एक्शन मोड पर आ गए हैं। उन्होंने अपने विभाग से दूसरे राज्यों में हिजाब बैन के स्टेटस और राजस्थान में इसके प्रभावों को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है। मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग पर उच्च स्तर पर अफसर अब हिजाब बैन मामले में रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं।


