
क्या रीट का पेपर लीक नहीं होगा? : सीएम बोले- सबकी दुआएं रहीं तो सब ठीक होगा






खुलासा न्यूज। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अलवर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में पहुंचे। इस दौरान सीएम गहलोत से पूछा गया कि आगे होने वाली रीट परीक्षा का पेपर लीक नहीं होगा क्या? कोई गारंटी है। गहलोत ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, आप सबकी दुआएं होंगी तो सब ठीक होगा। हम तो चाहते हैं जल्दी नौकरियां लगें। रीट के जरिए करीब 48 हजार की नौकरियां लगेंगी। हम भर्तियों के पद बढ़ाते रहे हैं। अलवर में नए जिले बनाने की मांग पर सीएम बोले- अलवर जिले में कितने जिले बनने चाहिएं। आप बताओ एक बने, दो बने या चार बनने चाहिएं। अलवर मीडिया का कोई सुझाव हो तो प्रस्ताव दे दीजिए। गौर करेंगे। हम तो मीडियावालों को बहुत महत्व देते हैं।


