क्या मंत्री डॉ.कल्ला झंवर की एंट्री होने देंगे ? , अग्रवाल का पलड़ा भारी, कभी भी हो सकती है घोषणा!

क्या मंत्री डॉ.कल्ला झंवर की एंट्री होने देंगे ? , अग्रवाल का पलड़ा भारी, कभी भी हो सकती है घोषणा!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर यूआईटी चेयरमैन की कुर्सी को लेकर रस्साकसी का दौर जारी है। नाम के लिए मंथन चरम पर पहुंच गया है। कभी भी, किसी भी वक्त यूआईटी चेयरमैन के नाम की घोषणा हो सकती है। विशेष सूत्रों से ख़बर है कि वैश्य समाज से रमेश कुमार अग्रवाल(कालू), कन्हैयालाल झंवर व यशपाल गहलोत में से कोई एक बाजी मारेगा। अधिक संभावनाएं रमेश अग्रवाल की लग रही है। बहरहाल, न्यास अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल झंवर का नाम खबरों की सुर्खियां बन रहा है। झंवर, पिछला विधानसभा चुनाव बीकानेर पूर्व क्षेत्र से हार गए थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें न्यास अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप कर बाद में अगले चुनाव में उन्हें मौका देकर यह सीट निकाल सकती है। बताते हैं कि झंवर के नाम पर रामेश्वर डूडी भी तैयार है। वहीं झंवर की दावेदारी कहीं न कहीं कमजोर भी दिखाई पड़ती है। इधर, मंत्री डॉ. कल्ला किसी हाल में झंवर की एंट्री नहीं होने देंगे। वे अपनी राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए ही इस पद पर अपने चहेते को लाने के लिए जुटे हुए हैं। अब देखने वाला विषय यह होगा कि जादूगर किस पर भरोसा जताता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |