क्या बीकानेर के किसानों को मिलेगी जमीन ?, क्या है वास्तविकता, पढि़ए पूरी खबर

क्या बीकानेर के किसानों को मिलेगी जमीन ?, क्या है वास्तविकता, पढि़ए पूरी खबर

– कलक्टर साहब… क्या है हकीकत, क्या भूमिहीनों को मिलेगी भूमि या केवल छलावा
– संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। भूमिहीनों को कृषि भूमि आवंटन किए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे सर्वे को लेकर ग्रामीण असमजंस में हैं। प्रशासन द्वारा पहले आस जगाकर फिर रद्द करने से ग्रामीण मायूस है।

प्रशासन के अस्पष्ट आदेश से ग्रामीणों में भ्रांतियों उत्पन्न हो गई है। अब सवाल उठना लाजमी है कि क्या भूमिहीनों को कृषि भूमि आवंटन की जाएगी ? सरकार की क्या मंशा है ? क्या भूमिहीनों को भूमि मिलेगी या केवल छलावा ? इसकी वास्तविकता जानने के लिए हमने पड़ताल कर सच्चाई जानने का प्रयास किया।

 

पड़ताल में सामने आया कि एसडीओ/ राजस्व/2022/311 3 फरवरी द्वारा भूमिहिनों को कृषि भूमि आंवटन किए जाने संबंधित भूमिहीन कृषकों का सर्वे करवाने के संबंध में बीकानेर जिला कलक्टर ने जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए थे। इस निर्देश को लेकर उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने सार्वजनिक सूचना भी जारी की थी। उक्त निर्देश से आमजन में भ्रांति उत्पन्न हो गई। प्रशासन के अस्पष्ट आदेश से ग्रामीणों में यह भ्रांतियां फैल गई कि 18 वर्ष से ऊपर सभी को मुरबा/ भूमि आवंटन होगी।

 

अब सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने फिर से आदेश जारी करते हुए इस आदेश को निष्प्रभावी कर दिया है। इसका कारण आमजन में भ्रांति फैलना बताया है।

प्रशासन के अस्पष्ट आदेश से ग्रामीण परेशान, कलक्टर साहब… क्या है हकीकत
क्या बीकानेर के किसानों को जमीन मिलेगी ? क्या किसानों का सपना साकार होगा ? प्रशासन के अस्पष्ट आदेश से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। अब देखने वाला विषय यह होगा कि इस मसले पर बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल क्या संज्ञान लेते है ?

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |