Gold Silver

क्या घटेगी आपके Loan की EMI? बस आजभर का इंतजार, कल होगा ऐलान

क्या घटेगी आपके Loan की EMI? बस आजभर का इंतजार, कल होगा ऐलान

नई दिल्ली। मोदी 3.0 के Budget 2025 में जहां मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया, तो अब भारतीय रिर्जव बैंक की ओर से भी रेपो रेट पर बड़ा फैसला लेने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, बुधवार को RBI MPC की बैठक शुरू हुई है और इसमें रेपो रेट को लेकर (Repo Rate) को लेकर मंथन किया जा रहा है। हालांकि, आपकी Loan EMI घटेगी या नहीं, इसके लिए आजभर का इंतजार करना होगा, क्योंकि बैठक के नतीजों का ऐलान शुक्रवार 7 फरवरी को होना है।

सरकार के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मिडिल क्‍लास को बड़ी राहत दे सकता है. कई एक्‍सपर्ट्स ये अनुमान जाहिर कर रहे हैं कि लंबे समय से स्थिर नीतिगत दरों में इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है। उनका कहना है कि रिजर्व बैंक इंडिया कंजम्‍पशन और लिक्विडिटी को बढ़ाने के लिए लोन ब्‍याज दर में कटौती कर सकता है। यह कटौती 25 से 50 बेसिस पॉइंट की हो सकती है. हालांकि रुपये में गिरावट RBI के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

तो घट जाएगी आपकी EMI!
एक्सपर्ट्स का अनुमान अगर सही साबित होता है और आरबीआई रेपो रेट में 25-50 बेसिस पॉइंट की कटौती करता है, तो फिर लोन लेने वालों के लिए ये एक बड़ी राहत की बात होगी और उनकी Loan EMI कम हो जाएगी। यहां बता दें कि Repo Rate का सीधा कनेक्शन बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों से होता है। इसके कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है और इसमें इजाफा होने से ये बढ़ जाती है। दरअसल, रेपो रेट वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक धन की किसी भी कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है। रेपो रेट का उपयोग मौद्रिक अधिकारियों द्वारा इंफ्लेशन को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

Join Whatsapp 26