
एसआई भर्ती रद्द होगी या नहीं, फैसला कल!






खुलासा न्यूज नेटवर्क। पुलिस उप निरीक्षक भर्ती (एसआई)-2021 रद्द होगी या नहीं। इसे लेकर मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी। बैठक में भर्ती को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले हाईकोर्ट ने भी सरकार को भर्ती को लेकर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए कहा था। चार दिन पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने भर्ती को लेकर निर्णय नहीं लेने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि यदि 26 मई तक निर्णय नहीं हुआ तो प्रक्रिया में शामिल लोगों को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
कल होने वाली बैठक से पहले आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों और पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि कमेटी भर्ती को यथावत रखने का फैसला ले, बेशक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लेकिन ईमानदारी से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ अन्याय नहीं होना चाहिए।


