इस दिन आएगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट ? सिर्फ यहां मिलेगी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, देखे खबर - Khulasa Online

इस दिन आएगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट ? सिर्फ यहां मिलेगी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, देखे खबर

इस दिन आएगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट ? सिर्फ यहां मिलेगी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, देखे खबर

खुलासा न्यूज़।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट कल दोपहर सवा 12 बजे घोषित घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। इसमें करीब तीन लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। बता दें कि बोर्ड की ओर से यह पहला रिजल्ट होगा। पिछले साल 2023 में पहला रिजल्ट 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित किया था। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा। यह 2022 से करीब एक प्रतिशत कम रहा था।

इस साल करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी. अब सभी राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 डेट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कल या परसों घोषित किया जा सकता है. आरबीएसई राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक करते रहें.

राजस्थान की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट तैयार कर लिया है. राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 डेट का नोटिफिकेशन आज या कल में ही जारी किया जा सकता है. बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 07 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच और हायर सेकंडरी यानी 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट अलग-अलग भी जारी कर सकता है

राजस्थान बोर्ड की मार्कशीट कहां मिलेगी?
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद उसमें दर्ज अपनी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. फिर ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर लें. राजस्थान बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से कलेक्ट करनी होगी. इसके लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26