
आचार्य की स्मृति में जनता क्लीनिक में सीबीसी मशीन भेंट करेंगे






आचार्य की स्मृति में जनता क्लीनिक में सीबीसी मशीन भेंट करेंगे
बीकानेर। स्व. पुरुषोतम आचार्य की स्मृति में उनके परिवार जनों रा.धरणीधर जनता क्लीनिक धरणीधर मंदिर बीकानेर में चाचा सदन द्वारा 30 अगस्त को सुबह 11 बजे एक सीबीसी मशीन सप्रेम भेंट करेंगे। अशोक आचार्य पूर्व उपमहापौर ने बताया कि मशीन का उद्घाटन समारोह में जेठानंद व्यास विधायक पश्चिम बीकानेर अशुमान सिंह भाटी विधायक कोलायतजी करेंगे। कैलाश आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रिसिपल डॉ. गुंजन सोनी, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, ज्वाइन डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र चौधरी व समाज सेवी राजेश चूरा होंगें। शेखर आचार्य ने बताया कि इसकी प्रेरणा रोटरी मिडटाउन सभी जांच नि:शुल्क रहेगी।


