बजट में कम होगा प्रीमियम? वित्त मंत्री से बीमा उद्योग कर रहा ये डिमांड

बजट में कम होगा प्रीमियम? वित्त मंत्री से बीमा उद्योग कर रहा ये डिमांड

बजट में कम होगा प्रीमियम? वित्त मंत्री से बीमा उद्योग कर रहा ये डिमांड
नई दिल्ली। बजट 2024 को पेश होने में अब बस दो दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में देश के बिजनेस क्लास से लेकर टैक्सपेयर्स, युवा, छात्र, किसान आदि सभी वर्ग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उम्मीद लगाकर बैठे हैं. वित्त मंत्री इस बार अपना सातवां बजट पेश करने वाली हैं, जिस पर करोड़ों लोगों की नजरें टिकी हैं. अलग-अलग सेक्टर ने बजट से ठीक पहले वित्त मंत्री के सामने अपनी मांग रखी है. इसमें इंश्योरेंस सेक्टर भी शामिल है. इंश्योरेंस रेगुलेटर ढ्ढक्रष्ठ्रढ्ढ ने देश के हर व्यक्ति तक साल 2047 तक इंश्योरेंस की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में इंश्योरेंस सेक्टर ने वित्त मंत्री के सामने कुछ अहम मांग रखी हैं.
नई कैटेगरी बनाने की है मांग
इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां लंबे वक्त से सरकार से यह मांग कर रही है कि टैक्सपेयर्स को इंश्योरेंस पर लगने वाले प्रीमियम के लिए अलग कैटेगरी के तहत छूट मिलनी चाहिए. इससे लंबी अवधि में इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश करने पर ग्राहकों को अच्छा लाभ मिलेगा और कंपनियों को इसका फायदा मिल सकेगा.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |