
क्या अगले रविवार बहनों को मिलेगी लॉकडाउन में छूट





खुलासा न्यूज,बीकानेर। भाईयों की कलाई पर बंधने वाला बहनों का प्यार। लॉकडाउन के चलते आडे आएगा या जिला प्रशासन की ओर से बहनों को छूट दी जाएगी। ऋषि पंचमी को लेकर सोशल मीडिया पर अब इस प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन की ओर से संडे लॉकडाउन का प्रयास शुरू किया है। जिसके चलते कुछ हद तक प्रशासन को सफलता भी लगी है। लेकिन अगले रविवार को ऋषि पंचमी का पर्व है। इसमें बीकानेर के स्वर्णकार समाज,माहेश्वरी जाति,बिस्सा जाति,हर्ष जाति,मोदी समाज की कुछ जातियों,दाधीच समाज की कुछ जातियों की बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेती आई है। ऐसे में रविवार को 36 घंटों के लॉकडाउन के चलते क्या प्रशासन की यह सख्ताई बहनों के प्यार के आड़े आएगी।
रक्षाबंधन पर मिली थी छूट
हालांकि वर्षों से चली आ रही परम्परा में इस दफा कोरोना का साया है। जिसके चलते अनेक पर्वों को सार्वजनिक रूप से न मनाने की पाबंदी भी थी। लेकिन रक्षाबंधन को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ हद तक छूट दी भी थी। ऐसे में क्या अब जिला प्रशासन का कलेजा इस पर्व को लेकर भी पसीजेगा। वैसे इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ चुकी है।


