दूध 10 रुपए, घी 200 रुपए महंगा हो जाएगा? तेल-दाल के भी बढ़ेंगे दाम

दूध 10 रुपए, घी 200 रुपए महंगा हो जाएगा? तेल-दाल के भी बढ़ेंगे दाम

 

जयपुर। गाय का दूध 50 के बजाय 60 रुपए और भैंस का दूध 70 के बजाय 80 रुपए लीटर। घी की कीमत 800 के बजाय 1 हजार रुपए लीटर। मूंगफली तेल 2800 रुपए के बजाय 4000 रुपए प्रति टीन।ये महंगाई का वो खतरा है जो कि अगस्त में मानसून की बेरुखी से फसलें तबाह होने के बाद पैदा हो गया है। हाल ये है कि पूरे देश में रिकॉर्ड तोड़ दलहन और तिलहन उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर रहने वाले राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में अकाल और सूखे की स्थिति है।कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बार राजस्थान में मूंग की पैदावार 15 से 25प्रतिशत, मूंगफली की पैदावार 10 से 15 प्रतिशत और कपास उत्पादन 25 से 30 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा। यही हाल मोठ, ग्वार और बाजरा के अलावा खरीफ की दूसरी फसलों का है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |