Gold Silver

मिलेगा तीन माह का बकाया वेतन,जारी की वित्तिय स्वीकृति

जयपुर। प्रदेश में संचालित किए जा रहे स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को उनका तीन माह का बकाया वेतन मिल सकेगा। इन शिक्षकों के लिए तीन माह का वेतन बजट जारी किया गया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने 82 करोड़ 45 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। यह राशि स्कूल के पीडी खातों में जमा करवाई जाएगी। स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से बजट जारी नहीं किए जाने के कारण मॉडल स्कूलों के शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा था और वह आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित किए जा रहे 167 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 71 प्रिंसिपल, सैकेंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पद आवंटित कर दिए हैं। इन पदों पर पहले से कार्यरत शिक्षकों को वेतन अब इन्हीं स्कूलों से मिल सकेगा। गौरतलब है कि सरकार ने उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बदल कर प्रिंसिपल, ग्रेड सैकेंड, ग्रेड थर्ड शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया था लेकिन पद स्वीकृत नहीं किए थे। इस कारण इन शिक्षकों को वेतन अन्य स्कूलों में रिक्त पदों वाला दिया जा रहा था।

Join Whatsapp 26