Gold Silver

बीकानेर में इस तारीख से बंद हो जाएगी पेयजल कटौती, मिलेगा नियमित पानी

बीकानेर। 8 जून से शहर में पेयजल कटाैती बंद हाे जाएगी। हरिके से एक जून काे छाेड़ा गया पानी साेमवार काे बिरधवाल हैड से कंवरसेन लिफ्ट और आरडी 750 से गजनेर लिफ्ट में छाेड़ दिया गया। बीछवाल व शोभासर जलाशयाें में एक से डेढ़ मीटर पानी है। हरिके बैराज से चलकर बिरधवाल हैड यानी आरडी 243 पर रविवार काे ही पहुंच गया था, लेकिन कंवरसेन लिफ्ट में पानी ऊंचाई से छाेड़ा जाता है इसलिए 12 घंटे की पाैंडिंग ली गई। 7000 क्यूसेक पानी ऊपर से आ रहा था। दाे हजार क्यूसेक आरडी 750 की ओर छाेड़ा गया, जबकि 5000 क्यूसेक से पानी का लेवल बढ़ाया गया। सोमवार की सुबह जब लेवल पूरा हो गया तो 100 क्यूसेक पानी कंवरसेन लिफ्ट में छाेड़ा गया। करीब 150 क्यूसेक पानी गजनेर लिफ्ट में छाेड़ा गया। कंवरसेन लिफ्ट से बीछवाल जलाशय और गजनेर लिफ्ट और बाद में कानासर वितरिका हाेते हुए शाेभासर जलाशय तक पानी पहुंचेगा। इसलिए 8 जून के बाद से कटाैती बंद हाेगी। हालांकि इसका अधिकारिक एलान नहीं किया गया वाे इसलिए क्याेंकि जब तक पानी यहां नहीं पहुंचे तब तक की स्थितियों पर पीएचईडी पूरा नियंत्रण रखना चाहती है। पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि पुराने ट्यूबवैल की माेटरें सही कर पानी की पंपिंग बढाई। माैसम ने भी हमारा साथ दिया। साथ में कुछ देर के लिए लाइट कटाैती भी सहारा बनी। इसलिए इस साल लाेगाें काे ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।

Join Whatsapp 26