
प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस तारीख से रोजाना मिलेगा पाउडर दूध






बीकानेर. सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को 1 जुलाई से रोजाना पाउडर का दूध मिलेगा। इसके लिए मिड डे मील आयुक्त ने सभी जिला कलक्टरों को सबंधित अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों में स्कूलों में पाउडर का दूध उपलब्ध करा दिया जाएगा। अब तक आठवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन मंगलवार तथा शुक्रवार को पाउडर का दूध वितरित किया जा रहा था। मिड डे मील प्रभारियों को ग्रीष्मावकाश में डेयरी से मिलने वाला दूध प्राप्त करना होगा, ताकि बच्चों को 1 जुलाई से ही पाउडर का दूध रोजाना वितरित किया जा सके। इस बारे में शिक्षक संघ भगतसिंह के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित का कहना है कि ग्रामीण बच्चों को पाउडर के दूध की बजाय ताजा दूध उपलब्ध कराया जाए, तो बच्चों की दूध पीने में रुचि भी रहेगी और अधिक संख्या में बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को डेयरी का पाउडर वाला दूध रास नहीं आ रहा। कई बच्चे तो इस दूध को पीना भी नहीं चाहते। शिक्षक उनकी मान मनौव्वल कर पाउडर का दूध पिलाते हैं। अब देखना है कि जब बच्चे सप्ताह में दो दिन भी पाउडर का दूध पीना नहीं चाहते, तो उन्हें रोजाना कैसे दूध पीने के लिए राजी किया जाएगा।


