बूंदी। यहां धर्माचार्यों और ज्योतिषस्चार्यो के सम्मेलन में सर्व सम्मति विक्रम संवत 2079 के पंचांग को स्वीकृति दी गई। आगामी वर्ष को देश प्रदेश के लिए सुख समृद्धि बताया गया। ज्योतिषिर्यों ने कहा कि शनि और गुुरु के शुभ प्रभाव से कोरोना से मुक्ति मिलेगी।