सीधे अहमद पटेल वाली जगह या फिर महासचिव बनेंगे! प्रशांत किशोर - Khulasa Online सीधे अहमद पटेल वाली जगह या फिर महासचिव बनेंगे! प्रशांत किशोर - Khulasa Online

सीधे अहमद पटेल वाली जगह या फिर महासचिव बनेंगे! प्रशांत किशोर

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को बदलने के लिए एक लंबा प्रस्ताव पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया था। पीके की सिफारिशों पर विस्तार से आकलन करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी बनाई गई थी, जिसने पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट गुरुवार को सौंप दी है। इस कमेटी में वरिष्ठ नेता एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खडग़े, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक और अन्य शामिल थे। इन्होंने अगले कुछ दिनों में पीके और सोनिया गांधी के साथ होने वाली अंतिम बैठक से पहले अपनी राय दे दी है।
रिपोर्ट में प्रशांत किशोर को पार्टी जॉइन कराने पर भी बात की गई है। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने सात साल की पुनरुद्धार योजना पर नौ घंटे की प्रस्तुति बनाई गई थी। बाद में इसे तीन घंटे का कर दिया गया और कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के सामने प्रस्ताव पेश किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं की यह रिपोर्ट चार पन्नों की है। वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के ढांचे और रणनीति में बदलाव के सुझावों में से प्रत्येक पर टिप्पणी की है। पार्टी सूत्र ने बताया है कि समिति के सदस्यों ने एक पदाधिकारी के रूप में प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल कराने पर भी अपनी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कम से कम दो नेताओं, एके एंटनी और दिग्विजय सिंह ने सोनिया गांधी से कहा कि प्रशांत किशोर की सलाह का स्वागत है और इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हालांकि, पीके के पार्टी पदाधिकारी या वरिष्ठ नेता बनाने से परहेज करने की सलाह दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26