ACC चेयरमैन पद छोड़ सकते हैं जय शाह:ICC अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे; इंडोनेशिया में ACC की मीटिंग आज से - Khulasa Online ACC चेयरमैन पद छोड़ सकते हैं जय शाह:ICC अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे; इंडोनेशिया में ACC की मीटिंग आज से - Khulasa Online

ACC चेयरमैन पद छोड़ सकते हैं जय शाह:ICC अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे; इंडोनेशिया में ACC की मीटिंग आज से

जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में सचिव के पद पर भी काम कर रहे शाह ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। इसीलिए वह ACC का पद छोड़ सकते हैं।

आज यानी मंगलवार से इंडोनेशिया के बाली में ACC की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो रही है। मीटिंग 2 दिन की है और 31 जनवरी तक चलेगी। मीटिंग में ACC के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला लिया जाना है।

नवंबर में होंगे ICC चेयरमैन पद के चुनाव
ACC अध्यक्ष पद का चुनाव हर 2 साल में एक बार होता है, जय शाह फिलहाल अपने पद का एक साल पूरा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अगले चुनाव से पहले ही वह अपना पद छोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चुनाव इसी साल नवंबर में होना है, उससे पहले ACC मीटिंग में ही तय हो सकता है कि शाह ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

जय शाह ACC के चेयरमैन होने के साथ BCCI के सचिव भी हैं।
जय शाह ACC के चेयरमैन होने के साथ BCCI के सचिव भी हैं।

ACC मीडिया राइट्स फिलहाल स्टार के पास
एनुअल मीटिंग में एशिया के सभी क्रिकेट बोर्ड के सदस्य हिस्सा लेंगे। इसमें ACC मीडिया राइट्स पर भी फैसला लिया जाएगा। जिसके तहत एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट ब्रॉडकास्ट होता है। इसी में अंडर-23, अंडर-19 और विमेंस एशिया कप के मैच भी दिखाए जाते हैं।

फिलहाल डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास डिजिटल और स्टार के पास ही टीवी राइट्स हैं। स्टार ने 8 साल पहले राइट्स खरीदे थे। ACC ने मीडिया राइट्स नीलामी के लिए सभी टॉप ब्रॉडकास्टर्स को डिनर पर इन्वाइट भी किया है।

एशिया कप के वेन्यू पर भी फैसला होगा
मीटिंग में एशिया कप के अगले वेन्यू पर भी फैसला लिया जाना है। अब एशिया कप 2025 में होगा, जो टी-20 फॉर्मेट में कराया जाना है। टू्र्नामेंट होस्टिंग के लिए UAE और ओमान रेस में हैं। 2023 का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका और पाकिस्तान में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था।

UAE और ओमान को एशिया कप की होस्टिंग मिलने में एक समस्या और भी है। टूर्नामेंट की मेजबानी फुल मेंबर एशियन बोर्ड को ही मिलती है और दोनों ही देश एसोसिएट नेशन हैं। हालांकि 2018 और 2022 के दौरान टूर्नामेंट UAE में खेला गया लेकिन तब भारत और श्रीलंका के पास होस्टिंग राइट्स थे। ऐसे में होस्टिंग राइट्स किसी फुल मेंबर बोर्ड के पास ही रहेंगे।

टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने श्रीलंका को हराकर 2023 में खिताब जीता था।
टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने श्रीलंका को हराकर 2023 में खिताब जीता था।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26