राम मंदिर निर्माण के लिये घर घर से करेंगे धन संग्रह

राम मंदिर निर्माण के लिये घर घर से करेंगे धन संग्रह

खुलासा न्यूज,हेमेरां। श्री रामजन्मभूमि न्यास तीर्थ क्षेत्र श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह महाअभियान की बैठक पंचायत भवन शेरेरां में राष्टीय स्वंय सेवक संघ के जगमाल राईका व एड गौरीशंकर गेधर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। राजेरां सरपंच महेन्द्र गोदारा,शेरेरां सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा,पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत,हेमेरां के उप सरपंच रामदेव सेन, पूर्व सरपंच तोलाराम जांगू,पूर्व उपसरपंच मूलाराम सारस्वा,भाजपा आईटी सेल के जि़ला संयोजक कोजूराम सारस्वत,भाजपा किसान मोर्चा के जि़ला महामंत्री पुनीत स्वामी,रूणिया बास मण्डल महामंत्री संपत जोशी,युवा मोर्चा के दामोदर सारस्वत,कार सेवक मामचंद तावणिया,पेमाराम गोदारा,मल्लू राम बम्बलू,गुमानसिह बडा़बास सहित स्वयं सेवक,गुरूजन व ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में राम मन्दिर में धन संग्रह के लिये हर गाँव के हर वार्ड से टोली बनाकर हर घर से राशि एकत्रित करने के लिये अलग अलग जि़म्मेदारी दी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |