
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का टिकट काटेगी बीजेपी?, पढि़ए पूरी रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवारवाद रोकने के लिए वन फैमिली-वन टिकट के फॉर्मूले की घोषणा करने के बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित प्रदेश के कई पॉलिटिकल फैमिली को झटका लगा है। खासतौर से उन्हें जो विधानसभा से लेकर पंचायत चुनावों में अपने बेटों-बहुओं या सगे संबंधियों को टिकट दिलाने का सपना देख रहे थे।
सबसे बड़ा सवाल केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उनके बेटे रवि मेघवाल को लेकर है कि दोनों में से किसे टिकट मिलेगा।
अर्जुनराम मेघवाल
केन्द्रीय मंत्री अब तक विवादों से दूर रहे है , यह उनका प्लस पॉइंट है और माइनस पॉइंट की बात की जाए तो 70 से ज्यादा उम्र टिकट के रास्ते में बड़ी बाधा बन सकती है।
रवि मेघवाल
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पुत्र है। प्लस पॉइंट यह है कि अर्जुनराम अपनी जगह बेटे को टिकट दिलाने की सिफारिश कर सकते हैं। माइनस पॉइंट की बात की जाए तो पंचायत चुनाव में हार और वन फैमिली-वन टिकट का फॉर्मूला कारण बनेगा।


