क्या सभी महिलाओं को मिलेंगे 60000 रुपये? जानें- खबर सच है या झूठ

क्या सभी महिलाओं को मिलेंगे 60000 रुपये? जानें- खबर सच है या झूठ

आज के दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छी खबरों को जन-जन तक पहुंचाने की जगह कुछ लोग फर्जी खबरों को फैलाने में कर रहे हैं. आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला केंद्र की एक योजना से जुड़ी खबर है.

दरअसल एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘महिला शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं के बैंक खाते में 60,000 रुपये की नकद राशि दे रही है.यूट्यूब का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा था. क्योंकि अगर सरकार सही में महिलाओं के बैंक खाते में 60 हजार रुपये डाल रही है तो फिर हर कोई चाहता है कि उसे भी यह सरकारी मदद मिले.

दरअसल कोरोना संकट के बीच सरकार ने कई तरह की आर्थिक मदद महिलाओं के जनधन खातों में पहुंचाई है. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खाताधारकों के बैंक खातों में अप्रैल से जून तक यानी लगातार तीन महीने तक 500 रुपये की किस्त भेजी गई थी.

बता दें, यूट्यूब पर लगाई गई इस फर्जी वीडियो से देशभर में लोग गुमराह हो रहे थे. क्योंकि यह वीडियो केवल लोगों को गुमराह करने के मकसद से डाला गया था. पीआईबी फैक्ट चेक (PIBFactcheck) की पड़ताल में महिलाओं के बैंक खाते में 60,000 रुपये डालने का वीडियो फर्जी निकला.

पीआईबी फैक्ट चेक ने वीडियो में किया जा रहा दावा को फर्जी करार दिया है. यानी केंद्र सरकार के द्वारा महिला शक्ति जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. यानी यूट्यूब में 60,000 रुपये दिए जाने का जो दावा किया जा रहा है, वो फेक है.
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |