
अब 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में जुड़ेंगे 9वीं, 10वीं, 11वीं के नंबर? पढ़े खबर






अब 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में जुड़ेंगे 9वीं, 10वीं, 11वीं के नंबर? पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर नया मॉडल प्रस्तावित किया है। इस नये मॉडल में जिस इवैल्यूएशन मॉडल के बारे में चर्चा की गई हैं उसके अनुसार अब 12वीं के रिजल्ट में चार सालों का लेखा जोखा हो सकता है। इस नए मॉडल के तहत वोकेशनल और स्किल बेस्ड ट्रेनिंग पर भी जोर दिया गया है। अभी इस प्रस्ताव में कहा गया है कि 12वीं के रिजल्ट में ही 9वीं से 11वीं तक के नंबरों को शामिल किया जाए। ये सभी जानकारी बोर्ड द्वारा जारी की गई “Establishing Equivalence across Education Boards,शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में क्लास 9वीं से 11वीं तक की स्टूडेंट के पूरे परफॉर्मेंस को शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ये रिपोर्ट NCERT के तहत आने वाले रेगुलेटरी सेंटर PARAKH ने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी है। NCERT की इस रिपोर्ट में प्रस्ताव दिया गया है कि नए इवैल्यूएशन मॉडल में क्लास 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में क्लास 11वीं के नंबर का 25 प्रतिशत वेटेज होगा। वहीं 10वीं के नंबर को 20 प्रतिशत और 9वीं के नंबरों को 15 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी बचे 40 फीसदी नंबर 12वीं क्लास के होंगे।
इस प्रस्ताव में इवैल्यूएशन को फॉर्मेटिव और समेटिव दो भागों में बांटा गया है। क्लास 9वीं के नंबरों को 70 फीसदी फॉर्मेटिव और 30 फीसदी समेटिव में बांटा गया है। 10वीं में दोनों को 50-50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. क्लास 11वीं में 40 फीसदी असेसमेंट फॉर्मेटिव और 60 फीसदी समेटिव होगा। वहीं 12वीं क्लास में 30 फीसदी फॉर्मेटिव और 70 फीसदी समेटिव होगा।


