वन्यजीव प्रेमियों का बिछवाल मे भव्य स्वागत, जत्था पहुचा गंगानगर चौराहा

वन्यजीव प्रेमियों का बिछवाल मे भव्य स्वागत, जत्था पहुचा गंगानगर चौराहा

बीकानेर। वन्यजीव प्रेमियों का जत्था बीछवाल पहुचने पर टासपोर्ट एशोसियेसन के अध्यक्ष व महापौर के ससूर गुमानसिंह राजपुरोहित महावीर चारण, ओम चारण व राजकुमार चौधरी सहित अनेक संगठनो द्वारा फूलों से भव्य स्वागत व आदर सतकार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन्य जीव प्रेमियों का जत्था गंगानगर चौराहा से निकलकर बीकानेर की तरफ कूच कर रहे है। लूणकरणसर में 40 हिरणों के शिकार के बाद शिकारियों को कठोर सजा ओर शिकारियों से मिलीभगत का आरोप लगने वाले वन विभाग कार्मिकों पर कार्यवाही की मांग पर जीव प्रेमियों का पैदल जत्था जिला मुख्यालय की ओर पहुंच रहा है। लूणकरणसर उपखण्ड मुख्यालय पर लम्बे आंदोलन के बाद भी मांगो पर कार्यवाही नही होने के कारण जीव प्रेमियों ने जिला मुख्यालय कुच का निर्णय लिया था। विदित रहे कि पुलिस ने लूणकरणसर पुलिस थाने के आगे हाइवे पर बेरिकेड्स लगा कर आंदोलनकारियों के कुच को रोकने का प्रयास किया था लेकिन इस प्रयास में पुलिस विफल रही। शनिवार को कूच करके आंदोलनकारी अब बीकानेर पहुंचने की तैयारी में है। वन्य जीवों की सुरक्षा की मांग को लेकर पूरे जिले के विश्नोई समाज के लोगो ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव साँवतसर, कुचोर अगुणी, आथुनी सहित कई गांवों से विश्नोई समाज के लोग इस आंदोलन में शामिल हुए है। पैदल पहुंचने वाले आंदोलनकारियों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग वाहनों से भी बीकानेर पहुंच रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |