रोही में मिले दो हिरणों के शव, वन्य जीव प्रेमियों ने जताई शिकार की आशंका

रोही में मिले दो हिरणों के शव, वन्य जीव प्रेमियों ने जताई शिकार की आशंका

बीकानेर। जिले में लगातार हिरण की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन शिकारी पकड़े नहीं जा रहे। ऐसे वन्य जीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है। जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित कानासर की रोही सोमवार को में दो हिरणों के शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर आशंका जताई जा रही कि किसी अज्ञात शिकारी द्वारा शिकार किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जीव रक्षा संस्था की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। संस्था के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां स्वयं मौके पर मौजूद रहे और हालात का जायजा लिया। जीव रक्षा टीम ने वन विभाग और बीछवाल पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस और वन विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि शिकारी घटना के बाद मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। जीव रक्षा संस्था ने मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को जल्द पकडऩे की मांग की है। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी रोष है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |