Gold Silver

पत्नी के बॉयफ्रेंड की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या

जयपुर में मंगलवार को पति ने बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति फरार हो गया। मौके पर पहुंची विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। वारदात सुबह करीब पांच बजे हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक योगेश कुमार दिल्ली का रहने वाला था। पिछले कई सालों से उसका एक महिला से अफेयर था। महिला अपने पति करण और तीन साल की बेटी के साथ जयपुर में विश्वकर्मा इलाके में रह रही है। प्रेमिका से मिलने के लिए योगेश दिल्ली से अक्सर जयपुर आया करता था। योगेश व उसकी प्रेमिका चोरी छिपे मिला करते थे। कुछ वक्त पहले महिला के पति करण को अवैध संबंधों का पता चल गया। तब उसने योगेश को फोन पर धमकियां दी थी कि तू जिस दिन जयपुर आएगा। वो तेरा आखिरी दिन होगा। यह अच्छे से समझ लेना।

Join Whatsapp 26