अवैध संबंधों में आड़े आ रही थी पत्नी, साजिश रचकर पति ने की हत्या

अवैध संबंधों में आड़े आ रही थी पत्नी, साजिश रचकर पति ने की हत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना सदर पुलिस ने 16 दिन पहले हुई एक महिला की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है. महिला की हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और रस्सी भी बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि एक करोड़ की जायदाद हड़पने के लिए पति ने ही पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम चरण सिंह है. आरोपी पति ने पैसे के लिए और अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी को हत्या की साजिश कर ठिकाने लगा दिया था. एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी चरण सिंह थाना सदर बाजार इलाके के औरंगाबाद के शक्ति धाम कॉलोनी का रहने वाला है. जहां वह अपनी पत्नी मायावती के साथ रहता था.

जानकारी के मुताबिक, पत्नी मायावती 12 नवंबर को सब्जी लेने मंडी गई थी और वहीं से वह अचानक गायब हो गई थी. 18 नवंबर को महिला का शव एटीवी नगर के सामने से बरामद हुआ था. मथुरा पुलिस की गहन छानबीन में सामने आया कि पति चरण सिंह ने ही अपनी पत्नी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया था.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति चरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि चरण सिंह के एक महिला से भी अवैध संबंध थे. एसपी सिटी उदय शंकर सिंह का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी और चाकू भी बरामद किया गया है. आरोपी एक महिला से अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी को बीच से हटाना चाहता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |