Gold Silver

जयपुर में पत्नी ने पति की गला दबाकर की हत्या!

जयपुर में पत्नी पर गला दबाकर पति की हत्या करने का आरोप है। पत्नी ने रात के समय अन्य व्यक्ति को घर में बुलाकर हत्या करवाई। मानसरोवर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर रविवार को रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज हत्या के मामले की जांच एसएचओ दिलीप कुमार सोनी कर रहे है।

 

पुलिस ने बताया कि सिकराय दौसा हाल बिलवा शिवदासपुरा निवासी धर्म सिंह मीना (50) ने मामला दर्ज कराया है। वह सुमेर नगर विस्तार गोल्यावास में एक फार्म हाउस पर काम करता था। फार्म हाउस पर ही बने मकान में बेटे रवि और बेटी संतोषी के साथ रहता था। बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले बेटे रवि (21) की नवम्बर 2020 में सांगानेर निवासी सुमन (18) से शादी हुई थी। 12वीं क्लास में पढ़ने के कारण सुमन अपने मम्मी-पापा के साथ ही रहती थी। शादी के बाद कभी-कभी ससुराल में मिलने आती थी।

 

मृतक की बहन संतोषी का आरोप है कि 12 मार्च को सुमन ने कॉल कर रवि को ससुराल लेकर चलने के लिए बुलाया था। रात करीब 8 बजे रवि पत्नी सुमन को लेकर घर आया था। मेरे ऑफिस से घर पहुंचने से पहले ही सुमन ने आटा लगाकर रख रखा था। उसने घर पहुंचने पर आटे की रोटियां बना दी। पापा, भाई और मैंने खाना खाया। दो-तीन बार सुमन से खाना खाने की पूछा, लेकिन मन नहीं होने की बात कहकर खाना खाने से मना कर दिया। पिता धर्म सिंह बाहर वाले और मैं पीछे रूम में सोने चली गई। रवि और उसकी पत्नी बीच वाले कमरे में सोने चले गए। आटे में नींद की गोलियां मिली होने के कारण सभी गहरी नींद में सो गए।

Join Whatsapp 26