
बीकानेर में पत्नी से गैंगरेप फिर हत्या : पोस्टमार्टम के बाद पति को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र की निवासी एक 19 वर्षीय विवाहिता के गैंगरेप के बाद उसकी हत्या करने के मामले में आज महिला पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद समीर पुत्र अनिष अहमद को गिरफ्तार किया है। सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम आज किया गया।
जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी मृतका की मां की ओर से महिला थाने में दर्ज इस मामले में बताया गया है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसकी पुत्री चांदनी को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसको परेशान किया। ससुर व देवर ने चांदनी गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। महिला थाना पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्र के निवासी समीर, शाहरुख, अनिस अहमद, सलमा, शबनम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 498ए, 304बी, 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
परिवादिया कमर जहां खातून ने बताया कि बिजनौर में उनके पडौस में समीर अहमद किराये पर रहता था। परिवादिया के अनुसार आरोपी समीर 18 जून 2020 उसकी पुत्री 19 वर्षीय चांदनी को बहला फुसला कर भगाकर बीकानेर ले आया था। चांदनी की पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिवादिया के अनुसार बाद में उसकी बडी पुत्री शबाना के पास चांदनी का फोन आया कि समीर भगाकर बीकानेर ले आया और निकाह कर लिया। ससुर अनीस अहमद, सास सलमा, समीर की पहली पत्नी शबनम, देवर शाहरुख भी साथ रहते हैं।
चांदनी ने शबाना को बताया था कि सभी उसे दहेज के लिये प्रताडित करते हैं तथा ससुर अनीस अहमद व देवर शाहरुख उसके साथ गलत काम करते हैं। परिवादिया के अनुसार 20 अगस्त 2020 को बीकानेर थाने से उसके पास फोन आया था कि चांदनी ने फांसी लगा ली है। तब हम बीकानेर आये हैं और मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सीओ सदर पवन भदौरिया कर रहे हैं।


